भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हादसा / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:49, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरा जन्म
एक हादसा माना गया
लड़की बन जन्मी न
न थाली बजी,
न लड्डू बंटे
मेरे लिए
दूध, घी, पढ़ाई,
उठना बैठना,
हंसना बोलना
सब में
कटौती कर दी गई
जायज को
नाजायज ठहरा
मुझे नकार दिया
फिर हुआ यूं कि
हादसे को वरदान मान
मैंने आकाश छुआ
पाताल में गहरे उतरी
हर उस जगह
अपने पैर जमाए
जिसकी हदें
पुरुषों तक
सीमित थी
आंधियों को
ललकारा
बिजलियों को
गले लगाया
बड़ी नम्रता से
जिंदगी की
दुश्वारियों पर
हस्ताक्षर किए
अब माँ नहीं कहती
कि तू एक हादसा है