भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन करता है / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:50, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जिंदगी की पहेली से
जूझते ...
जब कभी डूबता सूरज देखती हूँ
लाल दीवारें हैं जिसकी
सुरमई, सलेटी, मटमैली-सी
बुर्जियाँ है जिसकी
मन करता है
मैं भी जा सकूं लाल दीवारों में
खुलते दरवाजे तक
जहाँ मैं उतार सकूं
अपने दर्द को जूतों की तरह
अपने रतजगों को
खूंटी पर टांग सकूं
कपड़ों की तरह
तब मैं
धरती, आकाश, पाताल तक
हवा कि तरह हल्की हो
बहती रह सकूं
थाम सकूं बीहड़ के सन्नाटे
जज़्ब हो जाऊँ सोखते में
गीली सम्वेदनाओं सहित
लेकिन ऐसा हो नहीं पाता
पहेली के खांचे मजबूत हैं
और ज़िन्दगी के इम्तिहान बाकी