भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पांचाली / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:51, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं पाँच इन्द्रियों की दासी
पाँचाली
सख्त हैं इन्द्रियों के कानून मेरा कहना, सुनना, देखना, सूँघना, चखना मेरा कहाँ है? इसीलिये दाँव पर लगा दी जाती हूँ देह की बिसात पर
फेंके हुए पाँसे
वापिस नहीं लौटते मुझे हार जाती हैं इन्द्रियाँ सुबक कर रह जाता है समय
इतिहास में दर्ज़ होने के पहले मैं पाँचाली महाभारत की दोषी
करार दी जाती हूँ