Last modified on 23 मार्च 2020, at 21:58

मुश्किल हो रहा है / संतोष श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:58, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कितनी अच्छी लगती थीं
खिडकी से दिखती बरसती बूँदें
हाथ में कॉफी का
प्याला होता था होठों पर कोई गीत अब डराती है बरसात खिडकी खुलती ही नहीं
बरसात भर घर भी सजा धजा
हर वक्त रहता है कुछ बिखरता ही नहीं सख्त चिढ थी तुम्हे बिखराव से मगर फिर भी
बिखर ही जाता था सब कुछ समेटते सजाते दिन कम पड जाता था तुम्हारी फरमाइश पकाते रसोई में खपते रहते थे सुबह शाम अब सूनी रहती है रसोई
छौंक, उबाल, सुगन्ध से
बार बार बजती दरवाज़े की घंटी खुलते दरवाज़े
अब खामोश हैं तुम्हारे वक्त की लगी तोरन भी जहाँ की तहाँ सूख गई है
तब नींदें रात को
तरसती थीं
अब रात नींद को
तरसती है मुश्किल हो रहा है जीना इस सूने घर में तुम बिन