Last modified on 23 मार्च 2020, at 22:34

तुम साथ होते हो तो / संतोष श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम साथ होते हो तो मैं जान लेती हूँ चोंच में दाना लेकर घौंसले के पास लौटती चिडिया कि अधीरता
बासी फूलों का झर कर
लम्बी घास में समा जाना और घास के सिरों पर अटकी शबनम का किरणों की छुअन से सतरंगी हो जाना
तुम साथ होते हो तो पूरब और पश्चिम
भ्रमित नहीं करते ढलते सूरज और उगते चाँद के
एक जैसे पथ को

तुम साथ होते हो तो
समझ में आ जाती है समँदर की अकुलाहट बार-बार तट से टकराती लहरों की बेचैनी

और सीप के खुले मुँह में टपकी स्वाति की बूँद का मोती बन जाने को
पल भर थरथराना फिर स्थिर हो जाना
मेरे लिये कहीं
कुछ भी नहीं रह जाता
जिसे मैं मालूम न कर सकी तुम्हारे साथ होने पर