Last modified on 23 मार्च 2020, at 23:07

हथेलियों का कर्ज / संतोष श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:07, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिस दिन मेहंदी लगी
एक एक रंग चढ़ता गया
मन के कुंवारे
कैनवास पर
चित्रित हुई वे सारी
ठोस परते
समय जिन्हें
आश्वस्त करता रहा
कुछ देखे अनदेखे
ख्वाबों से
वजूद मेरा
सिमटने लगा
हथेली पर सजे
मेहंदी के बूटे में
मै मैं न रही
मेहंदी ने कर दिया
खुद से पराया
मिटाकर मुझे
सारी उम्र भ्रम में रही
निज को सौंपकर
मेहंदी के नाम
आज आईने में
खुद को देख चौंक पडी
मेहंदी सर चढ़कर
हथेलियों का कर्ज
वसूल रही थी
और मेरा मधुमास
विदा ले रहा था
आहिस्ता आहिस्ता

मेरी धड़कनों की
आकुल धुन में बजते रहे
उसके पदचाप
लगातार...