भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मात्र धूल / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:18, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक दुनिया गुजरती है
हम में से हर शख्स का
कुछ न कुछ छूट जाता है
एक दूसरे के पास
अक्सर बहुत मामूली
तो कुछ बहुत कीमती भी
हर चीज को
रद्दी की टोकरी में तो नहीं
फेंक सकते
पूरा का पूरा लौटा भी नहीं सकते
कितना भी धो पोंछ कर लौटा दो
मिले हुए को
उस लौटे हुए के साथ
हम खुद भी चले जाते हैं
अपना उजला पर लेकर
घने जंगल में
खामोशी के विस्तार में
जैसे बुने जाते हैं जाले
बनाए जाते हैं घोसले
खोदे जाते हैं बिल
जीवन का शरीर से
इतना ही रह जाता है रिश्ता
बाकी सब मात्र धूल