भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुनियाँ की कविता / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:07, 29 मार्च 2020 का अवतरण
मुनियाँ ने लिख डाली कविता,
सुंदर बड़ी निराली कविता।
वाह-वाह कितनी प्यारी,
मन को हरनेवाली कविता।
उसने इठला-इठला कर,
दादी से कह डाली कविता।
दादाजी ने पूछा तो,
झटपट कहीं छुपा ली कविता।