Last modified on 29 मार्च 2020, at 13:58

बजा-बजा कर लोटा थाली / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:58, 29 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रावण बना बनाकरहम सब,
हँसते पीट-पीट कर थाली।

गुल्ली दीदी वंशी दीदी,
रावण हैं हर साल बनाती।
दफ़्ती कागज़ काट-काट कर,
उनसे हैं दस शीश बनाती।
आँखें लाल भयंकर करके,
रंग देती हैं मूँछें काली।

अमित एक मोठे थैले में,
भर देता है कूड़ा करकट।
रूद्र आद्या के संग मिलकर,
पेट बना देता है झटपट।
हाथ पैर लकड़ी कागज़ के,
ओंठों पर रच देते लाली।

बी च पेट में भर देते हैं,
पापाजी दस बीस पटाखे।
फट-फट कर जब रावण जलता,
हम सब खुश होकर चिल्लाते।
खूब नाचते खूब कूदते,
बजा-बजा कर लोटा थाली।