Last modified on 1 अप्रैल 2020, at 19:44

दौड़ती भागती लड़की / प्रदीप कुमार

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:44, 1 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धूप को भी धूप चुभे
दीवारें रंग रोंगन से शरमा जाए
वो छुटकी जब तुतला के बोले
फसलें बिन पानी लहलहाएँ
रेत भी आसमान की तरफ
एक उम्मीद से उड़े
कागज की मुड़ी।तुड़ी कश्तियाँ
नए आकारों में ढल जाएँ
वो छुटकी जब भी तुतला के बोले
पूरे घर में नया जीवन आ जाए
वो जब
मौहल्लें भर की गलियों में
मुस्काती खनखाती
दौड़ती भागती है
ख्वाइशें मचलती फिरें
उमंगें दुआएँ मांगती हंै
पूर्णिमा सा फिर उजियारा हो जाए
धूप को भी धूप चुभे
दीवारें रंग रोंगन से शरमा जाए॥