भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सर झुकाकर देखिए / राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:44, 3 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजीव नामदेव 'राना लिधौरी' |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मिले सब तुझे दिल में बसाकर देखिए।
उसके दर पर सर झुकाकर देखिए॥
लुट जाओगे दिल लगाकर देखिए।
हो जिन्हें शक़ आज़माकर देखिए॥
हर जगह मिल जायेगा वह भी तुम्हें।
जिस तरफ नज़रें उठाकर देखिए॥
बन जाये ना दुश्मन सारा जहाँ।
नफ़रतों से गिर रही दीवार देखिए॥
ज़िन्दगी में मिल सके बेहद मज़ा।
तुम यहाँ सबको हँसाकर देखिए॥
मैं हूँ 'राना' देता हूँ दिल से दुआ।
एक मुफलिस को बनाकर देखिए॥