भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत दिन गुजर गये / राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:44, 3 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजीव नामदेव 'राना लिधौरी' |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
देखे हुये किसी को बहुत दिन गुजर गये।
अरमान थे जो दिल के सारे बिखर गये॥
हर इक तरफ़ तो देखो दरिन्दों की भीड़ है।
इंसान नेकदिल थे जो जाने किधर गये॥
अब तुमसे दूर रहके हम बेहद उदास हैं।
आँखों में सजे सपने थे वह भी बिखर गये॥
ऐसी भी क्या थी बेरूखी हमको बताइये।
न देखा मुड़के तुमने दुबारा किधर गये॥
"राना" भी अपने प्यार की गहराई नापने।
उन झील-सी आँखों में कैसे उतर गये॥