Last modified on 3 अप्रैल 2020, at 18:35

हमसफ़र ग़र वह मेरा हो जाएगा / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:35, 3 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ग़ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हमसफ़र ग़र वह मेरा हो जाएगा।
इक सफ़र इक रास्ता हो जाएगा॥

हद गुज़र जाये अगरचे ज़ब्त की
दर्द दिल का खुद दवा हो जाएगा॥

आईने की बात भी तो मानिये
दाग़ वरना बदनुमा हो जाएगा॥

यूँ न थामो हाथ मेरा प्यार से
जीना मरना साथ का हो जाएगा॥

चाँदनी रातों में चलना छोड़ दो
देख चन्दा को नशा हो जाएगा॥

कर नज़र तिरछी इधर मत देखना
वरना कोई हादसा हो जाएगा॥

बन्दगी दिल से अगर करते रहे
कोई बन्दा भी ख़ुदा हो जाएगा॥