Last modified on 3 अप्रैल 2020, at 18:55

रस्म हम ज़िन्दगी की निभाते रहे / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:55, 3 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ग़ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रस्म हम ज़िन्दगी की निभाते रहे।
लोग आते रहे लोग जाते रहे॥

फेर तुम मुँह गये हम तड़पने लगे
थाम कर दिल मगर मुस्कुराते रहे॥

चाँद निकला हुई मदभरी चाँदनी
लाज से मुँह अँधेरे छुपाते रहे॥

अश्क़ तो ये कहा मानते ही नहीं
वक्त बेवक्त आँखों में आते रहे॥

कर रहे कोशिशें भूल जाएँ मगर
और शिद्दत से तुम याद आते रहे॥

थे मुक़द्दर जिन्हें हम समझते वही
आरजू ख़्वाब में भी मिटाते रहे॥

खूब पत्थर रहे मारते लोग पर
सर वह सरहद पर अपने कटाते रहे॥