भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तारे / मुस्कान / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:29, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=मुस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काली चादर पर बेला के
फूल खिले ज्यों प्यारे।
चमक रहे हैं नील गगन में
टिम टिम करते तारे॥

कुमुद पुष्प से भरा सरोवर
चाँद कमल हो जैसे।
रात सुंदरी की चुनरी में
चमकें तारे ऐसे।

हाथ मिलाने हमसे आये
तारे ज्यों अंगारे।
चमक रहे हैं नील गगन में
टिम टिम करते तारे॥

नींद परी देती है थपकी
पलकों पर, सो जाओ।
बहती ठंढी हवा कह रही
सपनों में खो जाओ।

हाथ बढ़ाओ आ जायेंगे
तारे हाथ तुम्हारे।
चमक रहे हैं नील गगन में
टिम टिम करते तारे॥