Last modified on 4 अप्रैल 2020, at 12:30

चुहिया रानी / मुस्कान / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:30, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=मुस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खेल कूद कर चुहिया रानी
आयी दौड़ी दौड़ी।
बोली-मम्मी आज खिला दो
गरमागरम पकौड़ी॥

मम्मी बोली-रानी बिटिया,
कहाँ खेल कर आयी?
बहुत थकी हो पहले खा लो
थोड़ा दूध, मलाई॥

चुहिया ने गुस्से में आकर
प्लेट दूध की तोड़ी।
बोली-पहले मुझे खिलाओ
गरमागरम पकौड़ी।

मम्मी बोली-अरी मुँहजली
कैसी है यह शेखी?
अभी नहीं है तू ने मेरी
तेज छड़ी यह देखी।

मार मार कर सीधी
कर दूँगी मैं तुझे निगोड़ी।
एक मिनट में ही भूलेगी
खाना गरम पकौड़ी॥