Last modified on 4 अप्रैल 2020, at 15:19

प्रिय याद तुम्हारी आयेगी / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:19, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गीत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब प्यार प्रीति की बात चली
प्रिय याद तुम्हारी आयेगी॥

जब आँख मिचौली बादल के
टुकड़े चंदा संग खेलेंगे,
भीगी पलकों का अंबर की
चुंबन तड़िता मिस ले लेंगे।

अमराई में आतुर पंछी
पागल हो प्रिय को टेरेंगे,
मलयानिल के चंचल झोंके
सुमनों के कुल को घेरेंगे।

लज्जित हो कलिका नयन मूँद
भ्रमरों से आँख चुराएगी।
सच कह दूँ तुमसे साँझ ढले
तब याद तुम्हारी आयेगी॥

गतिमान समीरण के आघातों
से जब नैया डोलेगी,
सागर लहरों से लिपट-लिपट
गांठें अंतर की खोलेगी।

जब दूर क्षितिज में सांध्य परी
ओढेगी रजनी की चूनर,
सतरंगी सपने उभरेंगे
पलकों में अलकों को छूकर।

नभ मुक्ता माला टूटेगी
फूलों की गोद सजायेगी।
तब तुलसी चौरे दीप जले
प्रिय याद तुम्हारी आयेगी॥