भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जमाने से रिश्ता निभाना न आया / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:48, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=आस क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जमाने से रिश्ता निभाना न आया।
उसे अपना दामन बचाना न आया॥
कयामत की शोखी थी बरपा बदन में
उसे रूप फिर भी सजाना न आया॥
निगाहों में शर्मो हया थी मचलती
मगर उसको चिलमन झुकाना न आया॥
पिये जा रही थी वह दर्दे जिगर को
करें क्या जो आँसू बहाना न आया॥
नहीं देखता कोई आँसू किसी के
ये समझी मगर चोट खाना न आया॥