Last modified on 4 अप्रैल 2020, at 23:54

दिल अंधेरों के हैं हिल गये / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:54, 4 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=आस क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दिल अंधेरों के हैं हिल गये।
रौशनी को दिये मिल गये॥

बे सबब दर्द सहना पड़ा
ख़ार से तन बदन छिल गये॥

जब नज़र मिल गयी आपसे
प्यार से दिल कमल खिल गये॥

बन के रहबर रहे साथ जो
छीन कर मेरी मंज़िल गये॥

ख़ामुशी भर रही सिसकियाँ
इस तरह छोड़ क़ातिल गये॥