भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मछली रानी / लक्ष्मी खन्ना सुमन
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:57, 5 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मी खन्ना सुमन |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मछली रानी, मछली रानी
कहो ताल में कितना पानी
कहाँ तुम्हारे बच्चे-कच्चे
कहाँ तुम्हारे नाना-नानी
कछुए वाली, मेढक वाली
हमें सुनाओ नई कहानी
नहीं तैरना हमें सिखाया
बात हमारी कभी न मानी
नहीं खेलने बाहर आना
मत करना तुम ये नादानी
कहे न कुछ भी तैरे खुश-खुश
मछली रानी बड़ी सयानी