Last modified on 5 अप्रैल 2020, at 22:20

सर्दी की धूप / लक्ष्मी खन्ना सुमन

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:20, 5 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मी खन्ना सुमन |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सर्दी की बतियाती धूप
आँगन आती-जाती धूप

खुले हरे मैदानों में
खेल कई खिलवाती धूप

हर इक फल-तरकारी में
स्वाद बनी इतराती धूप

बच्चों को कपड़े रंगीन
पहनाकर हर्षाती धूप

मुस्काती है खिड़की पर
जब आ सुबह उठाती धूप

सबके गीले कपड़ों को
सहला ज़रा सुखाती धूप

सुंदर मौसम में खुश-खुश
मेरी पतंग उड़ती धूप

'सुमन' कली में हँस-हँसकर
रंग बनी इतराती धूप