भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाहत / ओम व्यास

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:06, 10 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम व्यास |अनुवादक= |संग्रह=सुनो नह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सिग्नल को
प्लेटफार्म पर खड़े हुए
वर्षों हो गये,
नहीं खिसका वह एक इंच
अपनी जमीन से।
उसके संकेत ने
तय करवा दी
लाखों यात्रियों कों / लाखों किलोमीटर की
दूरियाँ
और आ जा सकी है, हजारों रेल
यहाँ से वहाँ।
देखता हूँ / सोचता हूँ
कितना विवश है / बेचारा सिग्नल
प्लेटफार्म पर सबसे ऊंचा होकर भी
हो सकता है सिर्फ़ ऊपर नीचे
अप्पणी जगह पर।
किसी शरीर में फँसे
एक दिल की तरह
जो धड़कता तो है
पर पा नहीं सकता 'वह'
जिसकी उसे 'चाहत' है।