Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 15:11

एक कहानी / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:11, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नानी कह दो एक कहानी
एक था राजा मत कहना अब
मत कहना तुम एक थी रानी।
नानी कह दो एक कहानी॥
कथा शहीदों की कहना तुम
कैसे प्राण गंवाये
राजकुमारो की अब मुझको
कोई बात न भाये
क्रांतिकारियों ने क्यों अपनी
बंदूकें थी तानी।
नानी कह दो एक कहानी॥
हम जैसे बच्चों ने भी तो
देश प्रेम सिखलाया था
सीने पर भी गोली खाई
ऐसा शौर्य दिखाता था
उन शहीद बच्चों की नानी
कह दो मुझसे एक कहानी।
नानी कह दो एक कहानी॥
अभी कारगिल के शिखरों से
वीरों ने ललकारा था
दहला दिया शत्रु को दलबल
कैसी थी कुर्बानी।
नानी कह दो एक कहानी॥