Last modified on 12 अप्रैल 2020, at 15:15

अब तो जागो भोर हुई / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:15, 12 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सोये बहुत रात को बेटा
अब तो जागो भोर हुई
छोड़ो गददा गरम रजाई
देखो कितनी देर हुई

बाहर अच्छी धूप खिली है
कुल्ला मंजन कर लो तुम
होमवर्क भी कर लो थोड़ा
पाठ याद भी कर लो तुम

सुबह-सुबह यदि पढ़ते है तो
याद तुरंत हो जाता है
जब होती है कभी परीक्षा
याद सभी हो जाता है

देखो चिड़ियाँ डाली-डाली
चुह-चुह करती फुदक रहीं
चढ़ती और उतरती देखो
गिलहरियाँ भी घूम रहीं