भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम हैं पहरेदार / मधुसूदन साहा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:51, 14 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 हम विकास की ओर बढ़े हैं, मत करना व्यवधान,
सावधान है कदम-कदम पर, पूरा हिंदस्तान।
प्रगति हमारा ध्येय रहा है
प्रगती हमारी शान,
इसी राह पर किया हमेशा
सदियों से अभियान,
दिया कर्म के लिए सभी को, नित गीता का ज्ञान,
हम विकास की ओर बढ़े है, मत करना व्यवधान।
खेतों में हम खटते रहते
करते हरदम काम,
कभी नहीं लेते जीवन में
पल भर भी विश्राम,
यही सिखाता है पुरखों ने, देकर अपनी जान,
हम विकास की ओर बढ़े है, मत करना व्यवधान।
संयंत्रों में बड़ी मशीने
लगी हुई हैं आज,
बड़े काम करने हैं हमको
देती है आवाज,
युग के साथ बढ़े हैं आगे तकनीकी विज्ञान,
हम विकास की ओर बढ़े है, मत करना व्यवधान।
सारी दुनिया मान रही है
हम हैं कितने बीर,
कभी मुसीबत में भी पड़कर
होते नहीं अधीर,
सारे जग के मेहनतकश में, है अपनी पहचान,
हम विकास की और बढ़े हैं, मत करना व्यवधान।