भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुर्गा मामा (गीत) / मधुसूदन साहा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:39, 15 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुर्गा मामा, मुर्गा मामा
क्यों तुम बांग लगाते हो?
जब आती है नींद ज़ोर से
आकर मुझे जगाते हो

तुमको नींद न आती है?
निंदिया नहीं सताती है?
पौ फटने से पहले आकर
अपना बिगुल बजाते हो।

क्या तुम को भी पढ़ना है?
ज्ञानमार्ग पर बढ़ना है?
"कुकड़ू कूँ" रटने की खातिर
तड़के ही उठ जाते हो।

कलगी मुझको भाती है
लाली बहुत लुभाती है
क्या इसको दमकाने को
पहली किरण लगते हो?