Last modified on 15 अप्रैल 2020, at 15:41

सबसे न्यारे बगुला जी / मधुसूदन साहा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:41, 15 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उजले-उजले पंखों वाले
सबसे न्यारे बगुलाजी।
ध्यान लगाये कब से देखो
खड़े हमारे बगूलाजी,
जड़े हमारे बगुलाजी,

जब चाहोगे मिल जायेंगे
नदी किनारे बगुलाजी।
दिन भर अपना काम छोड़कर
कहीं न जाते बगुलाजी,

मेढक-मछली जो मिल जाते
झट से खाते बगुलाजी,
अपनी धुन में रत रहते हैं
सांझ-सकारे बगुलाजी।

हरदम कठिन तपस्या करते
एक टांग पर बगुलाजी,
जाने कब से अड़े हुए हैं
एक माँग पर बगुलाजी,

जग को तप की सीख सिखाते
प्यारे-प्यारे बगुलाजी।