Last modified on 15 अप्रैल 2020, at 19:58

अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो / मधुसूदन साहा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:58, 15 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम भारत के बच्चे हो।
तुमको साहस करना है
दुख धरती का हरना है,
ऊँची-ऊँची चोटी पर
श्रम के बल पर चढ़ना है,
सबको यह बतला दो तुम,
नहीं किसी में कच्चे हो।
जो सोता है, खोता है,
अवसर खोकर रोता है,
वैसा ही काटा करता
जैसा भी जो बोता है,
दुनिया झूठी हो सकती,
तुम सूरज से सच्चे हो।
तुम घर-घर की आशा हो,
मिट्टी की अभिलाषा हो,
जीवन के सच्चे सुख की,
तुम ही तो परिभाषा हो,
खुशियाँ गोद खिलाती हैं,
हर मेधावी बच्चे को।