Last modified on 15 अप्रैल 2020, at 20:12

पर्यावरण / मधुसूदन साहा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:12, 15 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुसूदन साहा |अनुवादक= |संग्रह=ऋष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

स्वच्छ रखना तन-बदन को,
धूल से धरती-गगन को
तुम बचाना गंदगी से
हर घड़ी पर्यावरण को।

शुद्ध सब वातावरण हो,
शांतिमय हर आचरण हो,
कुछ करो ऐसा कि हरदम
प्राणमय पर्यावरण हो।

स्वच्छ थल हो, शुद्ध पानी,
वायु भी हो जाफरानी,
शुद्ध सारी चीज हो तो
जिंदगी होती सुहानी।

शुद्धता जीवन हमारा,
शुद्ध हो हर क्षण हमारा,
हो हमेशा शुद्धता ही
प्राणमन से प्रण हमारा।

जंगलों में ज़िन्दगी है,
शुद्ध पानी की नदी है,
नष्ट मत होने दो
वक्र्त की यह बंदगी है।