Last modified on 24 अप्रैल 2020, at 12:47

जिस दिन तुम आने को होते / उर्मिलेश

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:47, 24 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिलेश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeet}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिस दिन तुम आने हो होते
नई ताज़गी
नई सुबह ले,
दिन उगता
सूरज से पहले;
उठ जाते सब बिस्तर सोते l
धुंध किताबों की
छंट जाती,
घर भर को
तरतीब सुहाती;
दर्पण भी अपना मुख धोते l
धुली चादरें
परदे लकदक,
सब कुछ लगता
सम्यक-सम्यक,
गमले ताज़ी गंध संजोते l