Last modified on 24 अप्रैल 2020, at 19:14

फिर खुद से संवाद हुआ है / राघव शुक्ल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 24 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राघव शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत दिनों के बाद हुआ है
फिर खुद से संवाद हुआ है
फिर से ज्ञात हुआ यह जीवन
प्रभु से मिला प्रसाद हुआ है

मानस के पावन पुष्कर में
भक्ति भाव के कमल खिले हैं
फिर मीरा है हुई दिवानी
सूरा को घनश्याम मिले हैं
ध्रुव ने की है कहीं तपस्या
मन मेरा प्रहलाद हुआ है
फिर खुद से संवाद हुआ है....

कहीं कबीरा ने फिर गायी
जीवन दर्शन की शुभ साखी
घाट घाट पर किया आचमन
रहा न कोई पनघट बाकी
अब जीवन है शान्ति निकेतन
भीतर अनहद नाद हुआ है
फिर खुद से संवाद हुआ है.....

हर कोलाहल शान्त किया है
झंझावातों से टकराया
मोहभंग होने पर फिर से
अर्जुन ने गाण्डीव उठाया
गीता ज्ञान दिया कान्हा ने
मेरा दूर विषाद हुआ है
फिर खुद से संवाद हुआ है