भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घर से निकल के / सुशील साहिल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:21, 27 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशील साहिल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर से निकल के जब वह तेरे दर पर आ गया
गोया समझ ले फूल के बिस्तर पर आ गया

ख़ामोश रहने का मुझे अच्छा सिला मिला
पहुँचा पकड़ के अब वह मेरे सर पर आ गया

वो हक़पसन्द शे 'र तो कहता रहा, मगर
इलज़ाम फिर भी आज सुख़नवर पर आ गया

बेटी जवान होते ही ऐसा लगा मुझे
रोका पहाड़ जैसे मेरे सर पर आ गया

माँ का दुपट्टा जैसे ही सर से हटा मेरे
दर्दो-अलम का शम्स मेरे सर पर आ गया

सड़कों के कुछ निशान रहें या नहीं रहें
'साहिल' का लिक्खा नाम तो पत्थर पर आ गया?