भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चिड़ियाँ और कविताएँ-1 / कुमार विकल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:02, 9 सितम्बर 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार विकल |संग्रह= रंग ख़तरे में हैं / कुमार विकल }} तुम...)
तुम्हारी कविता में सिर्फ़ एक बुलबुल है
मेरी कविता के आँगन में कई पेड़ हैं
जिनमें सैंकड़ों चिड़ियाँ
दूर—दराज से आकर
अपने घौंसले बनाती हैं
चोंच—दर—चोंच
अनुभव का चोगा
मेरी कविताओं को खिलाती हैं.