भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक नास्तिक के प्रार्थना गीत-4 / कुमार विकल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:20, 9 सितम्बर 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार विकल |संग्रह= रंग ख़तरे में हैं / कुमार विकल }} प्र...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रभु जी,मुझको नींद नहीं आती है

एक शराबी कविता मुझको

रात—रात भर भतकाती है

सूनी सड़कों,उजड़े हुए शराब खानों में

अक्सर मुझको धुत्त नसे मेम छॊड़ अकेला

जाने कहाँ चली जाती है.


प्रभु जी ! यह तब भी होता है

जबकि मुझको ठीक पता है

यह तो वर्ग शत्रु कविता है

मुझको भटकाना ही इसका काव्य—धर्म है

मुझको आहत करना इसका वर्ग कर्म है.

फिर भी इसके एक इशारे पर मैं खिंचता ही जाता हूँ

बार—बार आहत होता हूँ

बार—बार छला जाता हूँ.


प्रभु जी, मुझको ऐसा बल दो

तोड़ूँ मैं इस मोहक छल को.