भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोहरा / गिरिराज किराडू

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:08, 9 सितम्बर 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गिरिराज किराडू }} यहाँ इतना कुहरा देखकर राहत हुई आख़ि...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहाँ इतना कुहरा देखकर राहत हुई

आख़िर मुझे आदत कहाँ बहुत-से हरे को धूप में चमकता देखने की

पर ऐसे कुहरे की भी आदत कहाँ !


सर्द, सघन

रहस्य नहीं, दर्द जैसा

और सिहरन एक हरियल सीलन के नींद में बैठने की कल्पना से

तीन मिनट का काम पे जाने का समय सात -आठ मिनट का हो गया है

बीस हाथ की दूरी पर कमज़ोर बत्तियां

दो छोटी गाडियाँ हैं कि बस

या तुम्हारी आंखें

ऐसे नशे में भूलती हुई

जो कभी ठीक से हुआ नहीं, पता नहीं


दरख्त मटमैले हो ऐसे हिलते हैं

जैसे पृथ्वी पे नहीं, ख़याल में खड़े हों


इमारतें रास्ते पगडन्डियाँ समूचा नक्शा गायब

कुहरे में चलते हुए बहुत प्राचीन हो जाता है