भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पगडण्डी / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:44, 6 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} Category:...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी दादी-जैसी बूढ़ी,
लाठी ले चलती पगडण्डी ।
साँझ हुई जब सूरज ढलता,
साठ तभी ढलती पगडण्डी ।

पेड़ -तले पलभर टिकती है,
यह दूर देश तक पहुँचाती ।
नदिया के आँचल में छुपकर,
तट के कन्धों पर चढ़ जाती ।

ताप-शीत में चलते रहना,,
दुनिया के सारे दुख सहना ।
हार मानना कब सीखा है
कब सीखा है बैठे रहना ।

वर्षा झेली है नंगे सिर,
झेले हैं सब धूल बवण्डर ।
छोड़ गए यदि संगी -साथी,
देखा था कब पीछे मुड़कर ।

हरदम मुस्काती पगडण्डी,
जीभर बतियाती पगडण्डी ।
है जिसका कोई मीत नहीं,
उसकी बन जाती पगडण्डी ।