भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाघ और बकरियाँ / नीरज नीर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:14, 12 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज नीर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जंगल में चौकन्ना होते हैं
बकरियों से ज़्यादा बाघ
बाघ को पता होती है
घात की हर तरकीब
छूपने और धोखे से वार करने की कला
बकरियाँ बन रही हैं शिकार
पीढ़ियों से
पर वे नहीं सीखती
बचाव या प्रतिघात करना
बकरियाँ भी बचना चाहती है
पर ज़रूरी होता है
घास चरने के लिए
सर का झुकाना
प्रतिघात के लिए ज़रूरी होता है
सर उठा कर चलना ...