भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शायद / कुमार राहुल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 15 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार राहुल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इन दिनों मेरे कमरे में
ग़र दाखिल हो कोई
तो एक उखड़ी हुई सांस,
सिगरेट के टुर्रे और
शराब की खाली
बोतलों के अलावा
कुछ भी न मिले शायद...
या फिर मैं ही मिलूं
किसी किताब में
किसी किस्से के दरमियान
तवील इन्तिज़ार के गोया
उदास दो आँखों में
आखिरी बूंद के मानिंद
शराब की किसी बोतल में
या कि
किसी सिगरेट के
अधबुझे आखिरी क़श में
शायद ...