भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेमगीत / निकोलस गियेन / सुरेश सलिल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:23, 20 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निकोलस गियेन |अनुवादक=सुरेश सलिल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी कोख तुम्हारे दिमाग से ज़्यादा जानती है
और उतना ही जितनी तुम्हारी जंघाएँ ।
वहीं है तुम्हारी निर्वस्त्र देह का
अड़ियल साँवला सम्मोहन !

तुम्हारे लाल कण्ठहारों
सोने के तुम्हारे जड़ाऊ कंगनों से शोभित वन
तुम्हारा प्रतीक है
और तुम्हारी आँखों की महानदी<ref>यहाँ सन्दर्भ अफ़्रीका की सबसे लम्बी नदियों में से एक ज़म्बेज़ी नदी से है।</ref> में तिरता
वह उदास घड़ियाल ।
(1934)

शब्दार्थ
<references/>