Last modified on 24 मई 2020, at 16:19

तुम / वोल्फ़ वोन्द्राचेक / उज्ज्वल भट्टाचार्य

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:19, 24 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वोल्फ़ वोन्द्राचेक |अनुवादक=उज्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम वो हो, जिसे कोई दूसरा ही महसूस करता हो
तुम वो सम्राट हो, जो मुकुट चुराता हो
तुम वो रात हो, जो आग सी धधकती हो
तुम वो दूसरा हो, जो तुम्हें पहचानता न हो

तुम हवा हो, जो तुम्हारी सुराग मिटा देती
तुम नायक हो, मरकर गिर जाने से पहले
तुम पेड़ हो, सड़क हो और पत्थर हो
तुम हर ’नहीं’ के बाद ’हाँ’ हो

तुम वो रास्ता हो, जिस पर तुम आगे बढ़ती हो
तुम वो जवाब हो, जिसे तुम नहीं समझती
तुम वो नदी हो, जो तटों पर उफनती हो
तुम वो हो, जिसे कोई दूसरा ही महसूस करता हो

मूल जर्मन से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य