Last modified on 24 मई 2020, at 16:22

मैं चाहता हूँ / वोल्फ़ वोन्द्राचेक / उज्ज्वल भट्टाचार्य

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:22, 24 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वोल्फ़ वोन्द्राचेक |अनुवादक=उज्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं चाहता हूँ,
कि तुम चली जाओ
और मुझसे प्यार करती रहो,
पीछे मुड़े बिना
मुझे देखने के लिए ।

कुछ भी याद मत रखना
प्यार के अलावा ।

मुझे भूल जाना ।

मूल जर्मन से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य