Last modified on 24 मई 2020, at 23:10

रंजो अलम की बात न पूछो / नमन दत्त

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:10, 24 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नमन दत्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रंजो अलम की बात न पूछो।
दुनिया कि सौग़ात न पूछो॥

दिन फिर दिन है, कट जाएगा
कैसे कटेगी रात, न पूछो॥

दिल में दफ़्न है जो मुद्दत से,
अपने वह जज़्बात न पूछो॥

शैख़ो-बरहमन तुमको मुबारक़,
हम रिन्दों की ज़ात न पूछो॥

एक तवायफ़ है कोठे की,
दुनिया कि औक़ात न पूछो॥

इश्क़ो-वफ़ा के नाम पर क्या क्या,
पाए हैं सदमात् न पूछो॥

जो 'साबिर' का राज़े-जुनूं है॥
सब पूछो, वह बात न पूछो॥

मुँह ढँककर सो जाओ 'साबिर'
बस्ती के हालात न पूछो॥