भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभी मैंने तुझे देखा कहाँ है / सुरेश सलिल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:19, 25 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश सलिल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अभी मैंने तुझे देखा कहाँ है
जो पाए देख वो शाहे-जहाँ है
खुदी के ज़ोम<ref>घमण्ड</ref> में कुल उम्र बीती
न पाया जान तू इक इम्तिहांँ है
कि जब ऐवान<ref>भवन</ref> सारे छान मारे
हुआ एहसास तू तो लामकाँ<ref>बेघर</ref> है
नशा टूटा तो पाया खुद में मैंने
मेरा माथा ही तेरा आस्ताँ<ref>दहलीज़</ref> है
बयाँ करने की क़ुव्वत क़िस्में होगी
तु ही तो दर्द, तू ही दास्ताँ है
शब्दार्थ
<references/>