Last modified on 26 मई 2020, at 05:59

भूखा-प्यासा बच्चा / पॉल एल्युआर / अनिल जनविजय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:59, 26 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पॉल एल्युआर |अनुवादक=अनिल जनविजय...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बच्चे को भूख लगी है,
बच्चा है भूखा-प्यासा
मैं खाऊँ, मैं खाऊँ,
बस यही वो कह पाता

मैं खाऊँ, मैं खाऊँ, 
पप्पा तुम आ जाओ                     
मैं खाऊँ, मैं खाऊँ, 
अम्माँ तुम सो जाओ                         

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय