Last modified on 28 मई 2020, at 08:41

आगमन / पॉल एल्युआर / अनिल जनविजय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:41, 28 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पॉल एल्युआर |अनुवादक=अनिल जनविजय...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो नन्हीं बच्ची पहली बार पेरिस आई है
उत्साह है बहुत मन में बारिश सी बिछल रही है

चौराहे पर बिछा है पत्थर की ईंटों का खड़ंजा
खट-खट की आवाज़ करके बच्ची चल रही है

गुज़र रहे हैं पास से उसके चिकने-चुपड़े चेहरे
पर गोल-गोल घूमे बच्ची और मस्ती में ले फेरे
उसके दिल की धड़कन से पेरिस की हवा मचल रही है                        

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय