Last modified on 2 जून 2020, at 04:27

दो प्रेम कविताएँ / बैर्तोल्त ब्रेष्त / अशोक वाजपेयी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:27, 2 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= बैर्तोल्त ब्रेष्त |अनुवादक=अशोक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

1.

मेरे प्रिय ने मुझे
एक नन्ही टहनी दी
जिस पर पीली पत्तियाँ थीं।

वर्ष
जाता है
अपने अन्त की ओर

प्रेम
अभी
आरम्भ हुआ है।

2.

मुझे एक पत्ती भेजो
जो उगी हो
किसी नन्हे वृक्ष पर

और जो तुम्हारे घर से
आधे घण्टे की दूरी से
कम पास न हो

तुम्हें चलना होगा
और तुम मज़बूत हो जाओगे
और मैं
उस सुन्दर पत्ती के लिए
तुम्हें धन्यवाद दूँगा।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अशोक वाजपेयी