Last modified on 22 सितम्बर 2008, at 18:11

मेरे आस-पास / नोमान शौक़

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:11, 22 सितम्बर 2008 का अवतरण (203.200.107.17 (वार्ता) के अवतरण 30064 को पूर्ववत किया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

टूटी हुई बाँसुरी
सूखे होंठों पर धरी है
बरसों से

टूटा हुआ गुलदान
पड़ा है मेरे सामने
फूलों की बिखरी पंखुड़ियाँ भी
नहीं चुनी जा सकतीं
टूटी हुई व्हील चेयर पर बैठकर
बल्कि
और बढ़ती जा रही है
टूटे हुए पाँव की पीड़ा।

मेरे आसपास
कुछ भी वैसा नहीं
जैसा होना चाहिए !