भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गाँधी /जलज कुमार अनुपम

Kavita Kosh से
Jalaj Mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:27, 15 जून 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बहुत ही मुश्किल रहा होगा
सत्य के साथ खड़ा होना
सत्य ही कहना
फिर
उसी सत्य के लिए लड़ना
अपने विचारों से
लोगों में क्रांति लाना
अपने गलत कर्मों को भी ईमानदारी से स्वीकार करना
और अपनी बात पर अडिग रहना
चाहे अपने
आदर्शों पर चलते हुए
प्रिय स्वजनों को छोड़ना भी
क्योंकि
बहुत ही मुश्किल है
इस कलियुग में सच्चाई का दामन थामे
गाँधी हो जाना ।