भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुनाव / जलज कुमार अनुपम
Kavita Kosh से
Jalaj Mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:28, 15 जून 2020 का अवतरण
बुधन ना जात जानता है
ना पंगत पात जानता है
वह भूखा है
भात जानता है
वह ना पंथ जानता है
नाही वाद जानता है
वह दुख से ग्रसित है
अवसाद जानता है
वह चाहता है
निजामो का चुनाव
पाँच साल के बदले
हर साल हो
जिसमें आधे साल प्रचार
और आधे साल सरकार चले
जब तक प्रचार चलेगा
वह भूखा नही रहेगा
जात-पात ,धर्म -पंथ के नाम पर
उसके जैसे करोड़ो का पेट
असानी से भर जाएगा
चुनाव तक वह खुद को भी
निजाम समझ सकता है ।