भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सपनों की अंगड़ाई / जलज कुमार अनुपम

Kavita Kosh से
Jalaj Mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:29, 15 जून 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अदहन जैसे खौलते हुए
जुनून की तपिश लिए
कई बार चाहा
मेरे अधरो से तेरा नाम नहीं निकले
हर बार दिल
ओस की फुहारें खोज लाता है
और दिमाग
पत्थर पर दूब जमा बैठता है
यही से फिर शुरु होती है
उफनते सपनों की अंगड़ाई
और तब मैं हार जाता हूँ ।